Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यबढ़ता जनसंख्या असंतुलन देश के लिए हानिकारक- मिलिंद परांडे।

बढ़ता जनसंख्या असंतुलन देश के लिए हानिकारक- मिलिंद परांडे।

बढ़ता जनसंख्या असंतुलन देश के लिए हानिकारक- मिलिंद परांडे।

IMG 20230415 100528

आज मेरठ महानगर के माधवकुंज शताब्दी नगर में विश्व हिंदू परिषद की प्रेसवार्ता हुई वार्ता को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा आज भारतवर्ष में जनसंख्या असंतुलन बढ़ता जा रहा है जो देश के लिए अत्यंत हानिकारक है।

आज बांग्लादेशी मुसलमान,लव जेहाद, गति से बढ़ती मुस्लिम जनसंख्या एवं मतान्तरण इस असंतुलन के लिए प्रमुख कारक है।आज भारत सरकार को मतांतरण एवं लव जेहाद को रोकने के लिए केंद्रीय स्तर पर सख़्त क़ानून बनाना चाहिए तब तक सभी प्रदेश सरकारों को भी इस विषय को ध्यान में रख क़ानून लाए।

हिंदू समाज को भ्रमित करने के लिये कुछ स्वार्थी लोग जय भीम जय मीम ने नारे की घोषणा करते है। लेकिन बंगाल विधान सभा चुनाव ,राम नवमी एवं हनुमान जयंती पर हुए मुस्लिम समाज के दंगे तथा पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के मुस्लिम समाज द्वारा वहाँ के हिंदुओ पर किए गये अत्याचारों को देखते हुए जय भीम जय मीम का नारा बहुत खोखला लगता है। इस सब बातो को देखते हुए वंचित वर्ग को इन झूठे नारों एवं वादे करने वाले स्वार्थी नेतृत्व को हटा देना चाहिए। प्रेसवार्ता में प्रांत अध्यक्ष अमन सिंह ,प्रांत मंत्री राजकमल,मधुवन आर्य महानगर प्रचार प्रमुख आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular