शिवसेना ने किया वाहन श्रद्धांजलि प्रदर्शन
पैट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में शिवसेना मेरठ इकाई द्वारा जिला प्रमुख संदीप गर्ग व महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के संयुक्त नेतृत्व में कमिश्नरी कार्यालय गेट के सामने अपने वाहनों को लिटाकर उन पर फुल-माला चढ़ाते हुए अपने ही वाहनों को श्रद्धांजलि देकर पैट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों का विरोध करते हुऐ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के परिणामस्वरूप जहां लगातार प्रति-दिन पैट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रहीं हैं, वहीं एल पी जी व सी एन जी गैसों की कीमतों में भी दामों की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे समस्त खाद्यान्न वस्तुएं व माल-भाडे की कीमतें भी आसमान छू रहीं हैं, इन बढी कीमतों का असर जहां आम आदमी पर पड़ रहा है, वहीं मध्यम वर्ग की तो इस मंहगाई ने कमर ही तोड दी है। यदि मंहगाई इसी तरह से बढ़ती रही तो सभी वर्ग का आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो जायेगा, मजबुर लोग आत्महत्या के लिए विवश हो जायेंगे। कोई भी सरकार आम – जन के हित में ही फैसले लेती है, लेकिन वर्तमान की केन्द्र सरकार आम-जन के विरोध में फैसले लेकर सिर्फ पुंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के कार्य में ही लगी है। ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं, केन्द्र सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में अवनीश आर्य, दीपक कुमार, यासीन खान, कमल प्रजापति, मनोज शर्मा, सोनिया उत्तम, अलीशा, मुजाहिद, प्रदीप सक्सेना, धर्मपाल सिंह तोमर, कृष्ण तोमर, आजम प्रधान, विशाल वेशोनी, अमित भारती, गौरव राजपूत, मुकेश ठाकुर, अमित पाल, आर पी सिंह, बाली कश्यप, परवेज खान, राकेश राजपूत, पवन पार्चा , सुनील दत्त सैनी, प्रेम शंकर, पिन्टू त्यागी, जूनियर राजेश खन्ना, रामखेलावन, अजय सैनी, इमरान, हारून, मोसीन, दीपक वैश्य, सहेन्द्र तोमर, नरेश कुमार, हसनैन, योगेश कौशिक, रूकसाना, सुनील, तिलक राम, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, मुनेश देवी, अमीर फात्मा, राशीद, सलमान कुरेशी, तालिब, समद , राजेश तोमर, अमरनाथ, रोमी, विनित जैन, आदि शामिल रहे।