Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यपरिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती हमें परिस्थितियों से लड़ना नहीं आता

परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती हमें परिस्थितियों से लड़ना नहीं आता

परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती हमें परिस्थितियों से लड़ना नहीं आता

एक बच्चे ने सिखाया परिस्थितियों से लड़ना

( मेरठ गौरव महेश्वरी……

एक घर के पास काफी दिन से एक बड़ी इमारत का काम चल रहा था। वहां रोज मजदूरों के छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे की शर्ट पकडकर रेल-रेल का खेल खेलते थे। रोज कोई बच्चा इंजिन बनता और बाकी बच्चे डिब्बे बनते थे…
इंजिन और डिब्बे वाले बच्चे रोज बदल जाते, पर…
केवल चङ्ङी पहना एक छोटा बच्चा हाथ में रखा कपड़ा घुमाते हुए रोज गार्ड बनता था।
एक दिन मैंने देखा कि…
उन बच्चों को खेलते हुए रोज़ देखने वाले एक व्यक्ति ने कौतुहल से गार्ड बनने वाले बच्चे को पास बुलाकर पूछा… “बच्चे, तुम रोज़ गार्ड बनते हो। तुम्हें कभी इंजिन, कभी डिब्बा बनने की इच्छा नहीं होती ?”
इस पर वो बच्चा बोला…
“बाबूजी, मेरे पास पहनने के लिए कोई शर्ट नहीं है। तो मेरे पीछे वाले बच्चे मुझे कैसे पकड़ेंगे… और मेरे पीछे कौन खड़ा रहेगा…?
इसीलिए मैं रोज गार्ड बनकर ही खेल में हिस्सा लेता हूँ ।
“ये बोलते समय मुझे उसकी आँखों में पानी दिखाई दिया, मेरी भी आँखें भर आई ।
आज वो बच्चा मुझे जीवन का एक बड़ा पाठ पढ़ा गया…
अपना जीवन कभी भी परिपूर्ण नहीं होता। उसमें कोई न कोई कमी जरुर रहती है….
वो बच्चा माँ-बाप से ग़ुस्सा होकर रोते हुए बैठ सकता था । परन्तु ऐसा न करते हुए उसने परिस्थितियों का समाधान ढूंढा।

हम कितना रोते हैं ?
कभी अपने साँवले रंग के लिए,
कभी छोटे क़द के लिए,
कभी पड़ौसी की बड़ी कार,
कभी पड़ोसन के गले का हार,
कभी अपने कम मार्क्स,
कभी अंग्रेज़ी,
कभी पर्सनालिटी,
कभी नौकरी की मार तो
कभी धंदे में मार…
हमें इससे बाहर आना पड़ता है…
ये जीवन है…
इसे ऐसे ही जीना पड़ता है । चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया कभी डिप्रेशन में नहीं आती, वो अपने अस्तित्व में मस्त रहती है,
मगर इंसान,
इंसान की ऊँची उड़ान देखकर बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं ।
तुलना से बचें और खुश रहें ।
ना किसी से ईर्ष्या,
ना किसी से कोई होड़ …!
मेरी अपनी हैं मंजिलें,
मेरी अपनी दौड़ …!
“परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती, समस्या इस लिए बनती है, क्योंकि हमें उन परिस्थितियों से लड़ना नहीं आता।”🙏🙏Picsart 22 06 24 15 11 09 319 1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular