विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा
पति पत्नी की हत्या करके पहुंचा थाने, किया गुनाह कबूल।
जनपद मेरठ:- BREAKING
बताया जा रहा है कि पत्नी पति पर अवैध संबंध को लेकर शक करती थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया विवाद के चलते पति-पत्नी में हाथापाई हो गई इसी बीच पति ने पत्नी का दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर डाली।
उसके बाद बाद पति मेरठ सिविल लाइन थाने पहुंचा और थाने में अपना गुनाह कबूल करते हुए बोला कि मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है।
इतना सुनते ही सिविल लाइन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और जांच में जुट गई।
Oh my GOD ground news why kill own wife