Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यनकली आभूषण पर सोने की परत चढ़ा कर उसके फर्जी कागजात तैयार...

नकली आभूषण पर सोने की परत चढ़ा कर उसके फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से लोन लेने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

विजय भारत न्यूज़, जो कहूंगा सच कहूंगा IMG 20220527 WA0511

थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से बैंक लोन लेने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक 26/05/2022 को वादी जितेंद्र कुमार पुत्र जगपाल सिंह निवासी रोशनपुर डोरली थाना पल्लवपुरम (शाखा प्रबंधक) बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच बायपास रोड श्रद्धापुरी थाना कंकरखेड़ा मेरठ द्वारा अभियुक्त अंकुर कुमार पुत्र जल सिंह निवासी मकान नंबर 32 टीमकिया थाना जानी मेरठ के द्वारा अपने साथी ओमप्रकाश जौहरी निवासी फर्म ओम प्रकाश एण्ड सन्स आबू लैन मेरठ के साथ मिलकर फर्जी तरीके से नकली आभूषण पर सोने की परत चढ़ा कर सोने के नकली आभूषण तैयार करना व फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से लोन लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दाखिल किया प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 354/ 22 धारा 420,406,467,468,471 आईपीसी पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को गिरफ्तार कर मान्य न्यायालय भेजा जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular