विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा
केक काट कर व छबील लगाकर मनाया गया आदित्य ठाकरे का जन्म दिवस।
बतादे की शिवसेना नेता, युवासेना प्रमुख व महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे का 32वां जन्म दिवस शिवसेना मेरठ इकाई द्वारा धूम-धाम से मनाते हुऐ केक काटते हुऐ चेतन मैडिकल काम्प्लेक्स के सामने छबील लगाकर राहगीरों को गर्मी से राहत देने के लिए ठंडे शर्बत का वितरण किया गया।
इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि आदित्य ठाकरे अपने समाजसेवी कार्यों से महाराष्ट्र में अपने अलग ही पहचान बना रहे हैं, साथ ही युवा हिन्दुत्ववादी नेता के रूप उभरते हुए आदित्य ठाकरे 15 जून को बड़ी संख्या में शिव सैनिकों के साथ सुबह रामलला के दर्शन करेंगे और सांय को सरयू आरती में भाग लेंगे।
जन्मदिवस समारोह में भाग लेने वालों में महानगर प्रमुख मोहित त्यागी, अवनीश आर्य, कमल प्रजापति, यासीन खान, हसनैन, सोनिया उत्तम, परवेज, रोहिताश सिंह, आर पी सिंह, अमित पाल, आजम प्रधान, मुकेश शर्मा, विनित जैन, राहुल, अमरनाथ, राजेन्द्र कुमार, राजेश तोमर, मोहन देव, सुमित, सुरेश, प्रेम शंकर, धीरज, विशाल वेशोनी, योगेश कौशिक, अनिल शर्मा, संहेन्द्र तोमर, लक्ष्मी, छोटी, अफजल, चीकू, सोनू कश्यप, नरेश,आरिफ,राम सिंह यादव आदि शामिल रहे।