विजय भारत न्यूज़, जो कहूंगा सच कहूंगा
कृष्णा फाउंडेशन के सौजन्य से दिव्यांग जनों को उपलब्ध कराये आवश्यक उपकरण
कृष्णा फाउंडेशन के सौजन्य से जनपद बुलन्दशहर में दिव्यांग जनों के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराई गई! जिसमें 10 बच्चों को व्हीलचेयर एवं 10 बच्चों को एम०आर०किट दी गई!पुनर्वास विशेषज्ञ श्रीमती रॉबिन नागर ने बताया कि जनपद में दिव्यांग जनों का सर्वे कर उन्हें आवश्यक उपकरण उपलब्ध करा रहे हैं!जिससे लोग समाज में शिक्षा की मुख्यधारा में जुड़ सकें और फाउंडेशन के सचिव पुष्पेंद्र नागर ने बताया की दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है! दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों के जैसा कार्य कर सकते हैं!केवल इन्हे सही समय एवं अवसर की आवश्यकता होती है। हम कैंप लगाकर दिव्यांग जनों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के जानकारी अभिभावकों को समय-समय पर देते रहते हैं ताकि वह इसका फायदा उठा सकें। इस अवसर पर धर्मेंद्र राठी ने कहा कि कृष्णा फाउंडेशन काफी लंबे समय से क्षेत्र में दिव्यांग जनों की सेवा में लगा हुआ है!इनका कार्य बहुत ही सराहनीय है। आदेश मुगदल ने बताया की कृष्णा फाउंडेशन दिव्यांगजनों की शिक्षा व पुनर्वास के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहा है। राहुल गोविल ने कहा की ऐसी संस्थाओं का समाज का पूरा सहयोग करना चाहिए जो निस्वार्थ भाव से दिव्यांगजनों की सेवा में लगे रहते हैं! इस अवसर पर संयोजक पंकज गुप्ता,आदेश मुग्दल ,धर्मेंद्र राठी,नवनीत भड़ाना मेरठ प्रभारी ,परवेश हुन हापुड़ प्रभारी और क्षेत्र से आए सभी दिव्यांग और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।