विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा
अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन मेरठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया
आज अखिल भारतीय जाट एकता एसोसियेशन के पदाधिकारी
रवीन्द्र तेवतिया को कोर कमेटी द्वारा संगठन के मुख्य जिला अध्यक्ष के रूप में अनुमोदित उपरान्त जनपद मेरठ के लियॆ मनोनीत किया जाता है़। आपको बतादे की एक ऊर्जावान ,सर्वप्रिय ,जनसमस्याओं के प्रति हमेशा से जागरूक ,कौम के लियॆ समर्पित निष्ठावान युवक के रूप में मेरठ में जाना पहचाना जाता है़।
तीन बार पार्षद और जनता का चहेता ऐसे ही नहीं बना जाता -उसके लियॆ प्रिय रवीन्द्र तेवतिया का उदाहरण सामने है़।
हमें पूर्ण विश्वास है़ कि रवीन्द्र सिंह संगठन का नाम मेरठ मे ही नहीं पूरे मेरठ मण्डल के घर -घर का नाम दिलाने में निरन्तर प्रयासरत सफल और यशस्वी बनेंगे !हमारीअनेकोनेक शुभकामनाएं उनके उज्जवल भविष्य के लिए